MAKDAI SAMACHAR हरदा। नगर पालिका द्वारा हरदा वार्ड क्रमांक 17 लाला लाजपतराय राय वार्ड स्थित गायत्री मंदिर, शिक्षक कालोनी एवम हरदा खेड़ीपुरा में सेनीटाइजर एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। नगर पालिका द्वारा हरदा नगर के मुख्य मार्गों एवं क्रमश: प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए नगर पालिका निरंतर प्रयासरत है। नगर पालिका द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सेनीटाइजर का छिड़काव एवं धुंआ मशीन का उपयोग किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार से कोई भी संक्रमण से नागरिकों को क्षति न पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर के नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें कोरोनावायरस से लड़ना है। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर की जनता से आग्रह किया है कि कोरोनावायरस विकट परिस्थिति में हरदा नगरपालिका का सहयोग करें सरकार द्वारा लागू की गई गाइडलाइन ओं का पालन करें जहां तक संभव हो घर में रहे इससे आप सुरक्षित रहेंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखेंगे।
ब्रेकिंग