ब्रेकिंग
मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

नरवाई में आग लगाने वाले 9 किसानों पर प्रकरण दर्ज

रहटगॉव।हरदा तहसीलदार विंकि सिहमारे के द्वारा 9 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। नरवाई में आग लगाने वाले इन किसानों ने शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए। अपने खेतों में आग लगाई है। हरदा तहसीलदार के आदेशानुसार रहटगॉव थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने 9 किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। किसानों में ग्राम मगरधा व बरखेड़ी 9 कृषको के खिलाफ नरवाई जलाने संबंधी आदेश का उल्लंघन करने पर द्वारा वैधानिक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन पेश किया जो कृषको द्वारा नरवाई जलाने पर प्रतिबंध होने बावजूद खेतों की नरवाई जलाई गई कलेक्टर महोदय हरदा के आदेश का उल्लंघन करने पर उक्त कृषको खिलाफ अपराध धारा 188 भादवी का अपराध पाए जाने से प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किया गया अपराध विवरण निम्नानुसार है -1. अपराध क्रमांक 65/20 धारा 188 भादवि आरोपी हरिराम पिता जगराम निवासी मगरधा। 2. अपराध क्रमांक 66/20 धारा 188 भादवि आरोपी गणेश पिता मांगीलाल निवासी दुलिया। 3. अपराध क्रमांक 67/20 धारा 188 भादवि आरोपी खोटदर सुदामा पिता रघुवीर निवाशी मगरधा 4. अपराध क्रमांक 68/20 धारा 188 भादवि आरोपी शिवकुमार पिता राधेश्याम निवासी महेंद्रगाँव 5. अपराध क्रमांक 69/20 धारा 188 भादवि आरोपी कमलेश पिता रामलाल निवासी मगरधा 6. अपराध क्रमांक 70/20 धारा 188 भादवि आरोपी प्रेमनारायण पिता सदाराम निवासी मगरधा 7. अपराध क्रमांक 71/20 धारा 188 भादवि आरोपी दीनदयाल पिता ओंकार निवासी मगरधा 8. अपराध क्रमांक 72/20 धारा रघुवीर जुगल कुड़मी निवासी बरखेड़ी 9. अपराध क्रमांक 73/20 शिव शंकर पिता सखाराम निवासी झाड़पा!