मकड़ाई समाचार उत्तर प्रदेश। रिश्ते का तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बेटे की पत्नी के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया और फिर प्रेम जाल में फंसाकर घर से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बंदायू में स्थित दबतौरी चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव में एक युवक ने बिसोली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी 2016 में वजीरगंज की रहने वाली एक युवती से हुई थी।
युवक ने शिकायत में बताया कि वह शादी के समय नाबालिग था, जबकि पत्नी बालिग थी। शादी होने के एक साल तक वह परिजनों के साथ रहे। फिर एक दिन उसकी पत्नी व पिता दोनों घर से गायब हो गए। युवक ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन कहीं कोई खोज खबर नही लगी। लेकिन कुछ सालों बाद मामले से पर्दा उठने लगा और युवक को पता लगा कि उसके पिता व पत्नी दोनों चंदौसी में हैं। जिस पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को वहां से पकड़ लिया।
पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा और थाने लेकर आई तो पूछताछ का दौर शुरू हो गया। जहां अब कई राज खुलने बाकि थे। लेकिन जब राज से एक एक कर पर्दा उठने लगा तो पुलिस भी सुनकर हैरान हो गई। युवती ने खुलासा किया कि वह शादी के बालिग थी और उसका पति नाबालिग। जिस कारण से वह बहुत परेशान रहती थी। जिसके बाद वह अपनी मर्जी से ससुर के साथ गई थी।
महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने ससुर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और अब उसके दो साल का बेटा भी है। वह दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश है। महिला के अनुसार परिवार और आस पास में बदनामी के डर से वह गांव नहीं गए और चंदौसी में रहने लगे। जानकारी के अनुसार शादी के समय युवक नाबालिग था और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। जिस दौरान उसकी पत्नी ने अपने ससुर के साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए। अब थाने में युवती और उस युवक के पिता ने लव मैरिज के कागज दिखाये हैं जिसके बाद दोनों ने सहमति से साथ रहने की बात कही है। पुलिस ने इसके बाद दोनों को जाने दिया है।