ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

निगमकर्मी की पत्थरों से कुचल कर हत्या, परिजनों ने क‍िया चक्‍काजाम

मकड़ाई समाचार इंदौर। शहर में अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। शनिवार रात बेकसुर निगमकर्मी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। वारदात अन्नपूर्णा थाना और सीएसपी ऑफिस से सिर्फ आधा किमी दूरी पर हुई है। हालांकि देर रात पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

इस बीच पर‍िजनों ने शव रखकर प्रदर्शन भी क‍िया। अन्‍नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक वारदात रात करीब 10.30 बजे की है। मृतक प्रहलाद पुत्र पन्नालाल बिंदोरिया नगर निगम के उद्यान विभाग में काम करता था। नौकरी कर लौटने के बाद वह दशहरा मैदान के आसपास पानी-पताशे का ठेला भी लगा लेता था। रात को वह ठेला लेकर घर महावर नगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह एमआरएफ टॉयर शोरूम के समीप स्थित पान की दुकान तक पहुंचा।

- Install Android App -

दो युवक एक व्यक्ति की पिटाई करने लगे। प्रहलाद ने बीच-बचाव किया और युवकों को समझाया। आरोपितों ने उस व्यक्ति को छोड़कर गुस्से में प्रहलाद को पीटना शुरू कर दिया। पत्थरों से पिटाई में प्रहलाद गंभीर से रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे करीबी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और देर रात आरोपितों के ठिकानों पर दबिश देकर गौतम व उसके साथी को पकड़ लिया।

पुलिस का खौफ खत्म

घटना अन्नपूर्णा थाना और क्षेत्र के ही सीएसपी पुनित गेहलोद के ऑफिस से सिर्फ आधा किमी दूरी पर हुई है। पांच दिन पूर्व भी सिल्वर पैलेस कॉलोनी में 81 वर्षीय वृध्दा विद्या लुल्ला को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया था।