अनिल उपाध्याय खातेगांव नेमावर के आदिनाथ जिनालय बाजार चौक से गत दिनो कोई अज्ञात आरोपी मंदिर की साकल खोलकर मंदिर में रखे कांच का दानपात्र तोड़कर दानराशि करीबन 10,000 रूपये की चोरी कर ले गया है।चोरी करने वाले आरोपी को नेमावर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
फरियादी राजेश पिता मधुकर जैन उम 50 साल निवासी सोनकच्छ जिला देवास ने थाना नेमावर पर रिपोर्ट किया कि आदिनाथ जिनालय बाजार चौक नेमावर से कोई अज्ञात आरोपी मंदिर की साकल खोलकर मंदिर में रखे कांच का दानपात्र तोड़कर दानराशि करीबन 10,000 रूपये की चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नेमावर पर अप.क्रं. 180/2024 धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना में गये मनुका व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा विस्तृत निर्देश दिये गये ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर व स्टाफ की टीम बनाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मनुका की पतारसी हेतु प्रयास किये गये। इस दौरान टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर विभीन्न रास्तो के CCTV फूटेज देखे गये व लोगो से पुछताछ के साथ साथ अन्य तकनिकी साधनो के प्रयोग से ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति ने जैन मंदिर की दानपात्र तोड़कर चोरी की है वह रेतनाका नेमावर पर घुम रहा है । जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछते अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा पिता रामौतार राठौर जाति तेली उम 30 साल निवासी ग्राम खपरास तह. सतवास जिला देवास का होना बताया। जो थाना सतवास का आदतन चोर होकर बदमाश है। जिसे गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया मश्रुका जप्त किया। जिसे माननीय न्ययालय पेश किया गया।जप्त मश्रुका नगदी 1 हजार रूपयें।
सराहनीय योगदान निरी. सुरेखा निमोदा, प्रआर मनीष मीणा, प्रआर ज्ञानसिंह यादव, प्रआर धन्नालाल चौरे, आर नितेश गौर, सैनिक नारायण का सराहनीय
योगदान रहा।