नेमावर थाने में पदस्थ एएसआई विजय जाट सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत, एसपी उपाध्याय ने स्टार लगाकर किया स्वागत
अनिल उपाध्याय खातेगांव देवास नेमावर: मिलनसार ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ नेमावर पुलिस थाने मे पदस्थ जांबाज ए एस आई विजय जाट को पदोन्नति होने पर देवास जिला पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान बेज लगाकर सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया। इस मौके पर नेमावर थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टॉप ने उन्हें बधाई दी। और हर्ष व्यक्त किया।
मालूम हो कि इंस्पेक्टर विजय जाट सबसे पहले 1999 में हरदा जिले में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे।
जिला हरदा में पद स्थापना के दौरान मेरी तैनाती थाना टिमरनी थाना सिराली थाना कोतवाली हरदा पुलिस चौकी सिविल लाइन एवं चौकी प्रभारी करताना रहे ।लगातार 2020 तक आरक्षक से प्रधान आरक्षक ए एस आई तक का कार्यकाल हरदा जिले में रहा। बाद 2020 में स्थानांतरण भोपाल हुआ जहां कलोर थाना कजली खेड़ा चौकी प्रभारी रहा बाद 2022 में जिला देवास स्थानांतरण हुआ जो मैं थाना सतवास खातेगांव नेमावर पदस्थ रहे हूं बुधवार को उन्हें सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली है।