ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न...

पक्षियों के संरक्षण के साथ प्रकृति का करें संरक्षण हमारे छोटे से प्रयास से फिर से चहक सकता है आसमान

झूमते पेड़, पौधों की खूबसूरती के साथ पक्षियों के कलरव से गूंजे शहर –मिश्रा

- Install Android App -

धार मनावर  से पवन प्रजापत
मनावर/एक समय था जब हमारे गांव, शहर पेड़-पौधों की हरियाली से आच्छादित होकर सुबह-शाम आसमान में उड़ते पक्षियों और दिनभर इन पक्षियों की चहल-पहल के साथ गुंजित रहते थे। समय और विकास की गति बढ़ने के साथ जहां पेड़ पौधों की संख्या तेजी से घटी है, वही पक्षियों का कलरव भी धीरे-धीरे कम होकर लुप्तप्राय सा होता चला गया।
मनावर के साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा बताते हैं कि मेरे बगीचे में लगे नींबू के पेड़ पर 4 — 6 गोरैया आकर रहने लगी। उनकी चहचहाट सुनकर और उन्हें फुदकते देखकर मेरा मन प्रसन्न हो जाता था । उनके लिए दाल, चावल, रोटी के टुकड़े व पानी आदि की व्यवस्था करने लगा।धीरे-धीरे इन गौरैया की संख्या बढ़ती चली गई। अब इस पेड़ पर सैकड़ों गोरैया आकर बस गई। इन गौरैयाओ के लिए मेरे द्वारा दाना ,पानी की अनवरत व्यवस्था जारी रखी गई ।फिलहाल करीब 7 से 8 किलो चावल महीने भर में इन गौरैयाओ को लग जाता हैं। इनकी चहचहाहट से घर ,आंगन गुंजित रहता है ।हालांकि निबू के फूल बहुत नाजुक होते हैं। जिससे इनके उड़ने व बैठने की क्रिया में यह फूल टूट कर गिर जाते हैं। जिससे नींबू लगने की मात्रा थोड़ी कम हो गई है ।लेकिन गौरैयाओ के संरक्षण के साथ-साथ भोजन ,पानी देने का सिलसिला लगातार चल रहा है।

 

हम सभी को चाहिए कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के साथ ऐसे पक्षियों को भी संरक्षण प्रदान करे एवं इनके भोजन, पानी की व्यवस्था करें। इससे हमें इन पक्षियों की दुआ मिलने के साथ-साथ मन को शांति तो मिलती है साथ ही हम हमारे आसपास के परिवेश और प्रकृति को हरियाली से आच्छादित कर सकते हैं और शहरों, गांव से लुप्त होते इन पक्षियों की संख्या बढ़कर आसमान पुनः इनकी आवाज से चहचहा सकता है। आओ हम सब मिलकर करें ऐसा प्रयास।