गुरुग्राम। गुरुग्राम में चाल साल के बच्चे को ज़िंदा जलाकर मरने की हैरान करने वाली खबर आई है। पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि रोहतक का रहने वाला रिंकू अपनी पत्नी से मिलने साले के घर गया था। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर रिंकू ने अपने साले के बेटे और बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चार साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रिंकू की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, तीन साल पहले पटौदी की रहने वाली सुमन की रोहतक के रहने वाले रिंकू नाम के युवक से शादी हुई है। पिछले काफी समय से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसके चलते वह अपने भाई के ग्घर रह रही थी। परिजनों ने दोनों के बीच कई बार सुलाह कराने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
घटना पर पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।