ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

पांचातलाई में ग्रामीणों ने तहसीलदार से कहा कि गांव सील कराएं

मकड़ाई समाचार हंडिया। गुरुवार को तहसील क्षेत्र हंडिया में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा व हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम द्वारा एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया गया। एवं पूर्व से ही ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर संक्रमण की रोकथाम व संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक कर सख्त हिदायतें भी दी जा रही है। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि राजस्व व पुलिस दल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पांचातलाई में लोगों को समझाईस दी गई है कि सभी लोग अपने आप को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। पांचातलाई में ग्रामीणों ने तहसीलदार डॉ.शर्मा को आदिवासी समुदाय के लगभग पचास व्यक्तियों को सर्दी,खांसी,बुखार होने की बात बताई।आदिवासी बहुल क्षेत्र में लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं और अपनी बीमारी के बारे में ज्यादा किसी को नहीं बताते हैं जिससे बीमारी बढ़ती जाती है। पांचातलाई में आज की स्थिति पांच कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं।जिस पर तहसीलदार डॉ.शर्मा ने पंचायत सचिव संजय वर्मा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा बघेल को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वो शुक्रवार शाम तक सभी घरों में डोर टू डोर सर्वे करें कि गांव में कुल कितने सर्दी,खांसी,बुखार वाले लोग हैं सही संख्या पता करें व उनकों गोली दवाई उपलब्ध करवाएं तथा आवश्यक होने पर उनकों कोरोना की जांच हेतु जिला अस्पताल भिजवाएँ।साथ ही सचिव को कहा कि कल ही पूरे गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव को पूरी तरह सील करवा दिया जाए। तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा व थाना प्रभारी ने हंडिया से करनपुरा व पांचातलाई सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को समझाईस दी कि वो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार आने पर छुपाएं नहीं तुरन्त जांच कराएं व पहले ही दिन से गोली दवाई लेंवे।