मकड़ाई समाचार हंडिया। शासकीय प्राथमिक शाला हीरापुर में गुरुवार को स्व.श्री विश्वनाथ जी गीते पूर्व शिक्षक खिरकिया की स्मृति में शिक्षिका श्रीमती इंदिरा गीते जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र अबगांव कला द्वारा पिता की स्मृति में तिथि भोज का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में करीब त्रेसठ विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षको ने भी तिथि भोज का आनंद लिया। बच्चों ने तिथि भोज पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए अनूठा अनुभव है। मौके पर जनशिक्षक ओपी पारे, नेमीचंद बिश्नोई, पीडी तिवारी, शिक्षिका रीता तिवारी तथा अरविंद अत्रे सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
ब्रेकिंग