ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में बताया जश्न के बीच कोरोना से कैसे बच सकते हैं

96th Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। यह साल 2022 का आखिरी मन की बात कार्यक्रम रहा। मन की बात का 96 वां संस्करण ऐसे समय हुआ, जब देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत साल 2022 की उपलब्धियां गिनाते हुए किया। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह भारत ने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की उपलब्धि हासिल की, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा, खेल में उपलब्धियां हासिल की। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और जन्म जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। कोरोना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोरोना फिर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में छुट्टियां हैं। लोग घुमने जरूर निकलें, लेकिन सावधानी भी बरतें। सावधान रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। मास्क लगाएं। समय-समय पर हाथ साफ करें।

पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

आप सभी ने मुंबई के Tata Memorial centre के बारे में जरूर सुना होगा। इस संस्थान ने Research, Innovation और Cancer care में बहुत नाम कमाया है। इस Centre द्वारा की गई एक Intensive Research में सामने आया है कि Breast Cancer के मरीजों के लिए योग बहुत ज्यादा असरकारी है।

- Install Android App -

इससे पहले महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों को अपने विचार, इनपुट और सुझाव साझा करने के लिए कहा था। पीएम मोदी ने लोगों से NaMo ऐप और MyGov ऐप पर लिखने या 1800-11-7800 पर अपने संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह किया था। तब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘2022 का आखिरी #MannKiBaat इस महीने की 25 तारीख को होगा। मैं कार्यक्रम के लिए आपका इनपुट प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। मैं आपसे NaMo ऐप, MyGov पर लिखने या 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह करता हूं।’
पिछले महीने 30 नवंबर को प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 95वें संस्करण को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था, हमारा देश दुनिया की सबसे पुरानी परंपराओं का घर है। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी है कि अपनी परंपराओं और पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करें, इसे बढ़ावा दें और इसे ज्यादा से ज्यादा आगे ले जाएं।