ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की तीन लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

मकड़ाई समाचार ग्वालियर-डबरा। चीनोर थाना क्षेत्र के ररूआ गांव में सोमवार की देर रात तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में तीनों लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ मंगलवार की सुबह आरोपितों के घरों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिसके चलते घरों में रखे 2 सिलेंडर में भी आग पहुंच गई और ब्लास्ट हो गया। इस कारण आसपास के मकानों में भी आग पहुंच गई उधर सूचना मिलने पर ग्वालियर से एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अमर सिंह 72 का सोमवार की देर रात गांव में ही रहने वाले कल्लू कुशवाहा ,नीरज और गौतम कुशवाहा ने रास्ता रोककर पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जब इलाज के लिए ले जाया गया, तब उसने दम तोड़ दिया। उधर इस संबंध में पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ दलित एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपितों के घरों में लगाई आग

बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया और मंगलवार की सुबह आरोपितों के घर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इसके चलते घरों में रखें दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया और आग बढ़ गईं। करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में यह आग पहुंच गई। इस कारण घरों के बाहर रखी बाइक मशीनरी घर गृहस्ती का सामान आदि जलकर राख हो गया।

- Install Android App -

मौके पर पहुंची पुलिस गांव में तैनात किया बल

मंगलवार की सुबह जब आरोपितों के घरों में आग लग जाने की सूचना पुलिस को मिली तो एसडीओपी एडिशनल एसपी और ग्वालियर से एसपी की मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने कब्जे में लिया। वही बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों से पुलिस का अभी विवाद हो गया हालांकि इसकी पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद गांव में किसी प्रकार की कोई और घटना ना हो इसके चलते पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इनका कहना है

बुजुर्ग पर तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गांव में कुछ लोगों की ओर से आरोपी के घरों में आग लगा दी गई हालांकि कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई है मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है वही फरार चल रहे आरोपियों को जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी।

जयराज कुबेर देहात एसपी