करौली | शनिवार को बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी तो करीब 500 मीटर की पुलिया टूट कर पानी के साथ बह गई। पुलिया के बहने से सैकड़ों गांवो को आवागमन बाधित हो गया है।
बनास नदी में पानी की भारी आवक से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली हाड़ौती भुरी पहाड़ी की पुलिया शनिवार सुबह करीब सात बजे टूट गई। पुलिया के टूट जाने से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सैकड़ों गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी की पुलिया के ऊपर से करीब एक महीने से पानी बह रहा था । शनिवार को बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी तो करीब 500 मीटर पुलिया टूट कर पानी के साथ बह गई। पुलिया के बहने से सैकड़ों गांवो को आवागमन बाधित हो गया है। ये पुलिया 9 साल पहले बनी थी ।इससे पहले करौली जिले में शुक्रवार को फिर मानसून सक्रिय हुआ। सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई तो शाम भी झमाझम बारिश के साथ ढली। शाम की बारिश के बाद मौसम में तरावट आई। इस दौरान कुल 22 एमएम बारिश हुई। पिछले कई दिनों से शहर में बारिश नहीं होने और तेज धूप के चलते उमसभरी गर्मी बढ़ने से लोग व्याकुल हो रहे थे। इस बीच सुबह करीब एक घण्टे कभी तेज तो कभी मंद गति से बारिश हुई।