ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

पुलिया के टूट जाने से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सैकड़ों गांवों का संपर्क कटा

करौली | शनिवार को बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी तो करीब 500 मीटर की पुलिया टूट कर पानी के साथ बह गई। पुलिया के बहने से सैकड़ों गांवो को आवागमन बाधित हो गया है।

- Install Android App -

बनास नदी में पानी की भारी आवक से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली हाड़ौती भुरी पहाड़ी की पुलिया शनिवार सुबह करीब सात बजे टूट गई। पुलिया के टूट जाने से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सैकड़ों गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी की पुलिया के ऊपर से करीब एक महीने से पानी बह रहा था । शनिवार को बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी तो करीब 500 मीटर पुलिया टूट कर पानी के साथ बह गई। पुलिया के बहने से सैकड़ों गांवो को आवागमन बाधित हो गया है। ये पुलिया 9 साल पहले बनी थी ।इससे पहले करौली जिले में शुक्रवार को फिर मानसून सक्रिय हुआ। सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई तो शाम भी झमाझम बारिश के साथ ढली। शाम की बारिश के बाद मौसम में तरावट आई। इस दौरान कुल 22 एमएम बारिश हुई। पिछले कई दिनों से शहर में बारिश नहीं होने और तेज धूप के चलते उमसभरी गर्मी बढ़ने से लोग व्याकुल हो रहे थे। इस बीच सुबह करीब एक घण्टे कभी तेज तो कभी मंद गति से बारिश हुई।