ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

पुलिस वाले को गुटखा खाना पड़ा महंगा, SP ने किया लाइन हाजिर

मकड़ाई समाचार रीवा। जिले में रविवार की सुबह तब पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया जब नवोदित SP नवनीत भसीन ने एक सिपाही (आरक्षक) को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। आरोप है कि पुलिस वाला मुंह में गुटखा जमाए था। उसने वर्दी तो पहनी थी पर टोपी नहीं लगाई थी। वह बाइक से कहीं जा रहा था तभी शहर के भ्रमण पर निकले एसपी भसीन की नजर उस पर पड़ गई। एसपी ने सिपाही को रोक कर उससे पूछताछ की, संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे लाइन हाजिर कर दिया।

- Install Android App -

बताया जा रहा है कि एसपी भसीन रविवार को नगर भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान वो जब धोबिया टंकी के पास पहुंचे तो बाइक से जा रहे सिटी कोतवाली में तैनात सिपाही को रितेश को रोका। सिपाही पुलिस की वर्दी में बिना टोपी के था और उसने शेव भी नहीं किया था (दाढ़ी नहीं बनाई थी)। ऐसे में एसपी ने सिपाही से उसकी ऐसी हुलिया के बाबत सवाल किया। सिपाही ने जवाब देना चाहा मगर उसके मुख में गुटखा था, जिस पर एसपी आक्रोशित हो गए और उसे तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, कोतवाली थाने में तैनात सिपाही को सजा के तौर पर लाइन हाजिर किया गया है। उसने अनुशासन तोड़ा है। वह मुंह में गुटखा दबाए हुए था. ऐसा बिलकुल नहीं चलेगा। कहा कि जो भी पुलिसकर्मी ऐसा कृत्य करेंगा, उसे दंडित किया जाएगा, जब पुलिस अनुशासन का पालन नहीं करेगी तो आमजन पर क्या फर्क पड़ेगा। पुलिसकर्मियों को नशे की लत छोड़नी ही पड़ेगी। सिपाही को मिली ये सजा जिले के हर पुलिसकर्मी के लिए एक संदेश है कि उन्हें अनुशासन में रहना होगा। शराब, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा जैसे नशों से दूर होना पड़ेगा। हर पुलिसकर्मी को जनता का मित्र बनना होगा। वेल ड्रेस रहना होगा।