ब्रेकिंग
प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

प्यार के खातिर माता पिता को छोड़ने वाली युवतियों की दर्दनाक मौत,कटर से लाश के टुकड़े-टुकड़े कर, कुत्तो को डाला ये कैसा प्रेम

श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा था जब श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब ने उसका कत्ल करके उसकी लाश के 35 टुकड़े कर डाले थे। हर किसी के लिए ये बेहद शॉकिंग था।  अब इस घटना को महीना भर ही बीता है कि एक और ऐसा ही मामला सामने  झारखंड से।यहां भी एक शख्स ने पत्नी का पहले बेरहमी से कत्ल किया और  लाश के टुकड़े-टुकड़े करके कुत्तों को डाल दिए।

कुत्तों को दिए लाश के टुकड़े

विगत दिनों झारखंड के साहिबगंज जिले के मांझ टोला इलाके में लोगों ने कुत्तों को इंसान की लाश के कुछ टुकड़े खाते हुए देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ये लाश के टुकड़े रुबिका नाम की लड़की के थे जिन्हें कुत्तों को दिया गया था। पुलिस तफ्तीश की तो पूरा सच सामने आया। रुबिका की लाश के कुछ और टुकड़े भी पुलिस ने एक घर से बरामद किए। हालांकि उस वक्त पुलिस को रुबिका का सिर नहीं मिल पाया था। कौन थी ये रुबिका जिसकी लाश को कुत्तों को खिलाया गया?

एक और श्रद्धा प्यार में धोखे का शिकार

- Install Android App -

दिल्ली की श्रद्धा की तरह ही इस बार रुबिका नाम की लड़की प्यार में धोखे का शिकार बनी। रुबिका ने दिलदार नाम के शख्स से प्यार किया, अपने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की और आखिर में उसे मिली ऐसी खौफनाक मौत। एक महीने पहले ही दिलदार और रुबिका की शादी हुई थी। दोनों के परिवार इस शादी से खुश नहीं थे, लेकिन दोनों ने भागकर पुलिस थाने में शादी की। कोई सोच भी नहीं सकता था कि सिर्फ एक महीने में ही दिलदार अपनी पत्नी से इतनी नफरत करने लगेगा कि उसको मौत के घाट उतार देगा।

 लाश के इलेक्ट्रिक कटर से किए 50 टुकड़े

दिलदार अंसारी ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की और फिर इलेक्ट्रिक कटर से उसकी लाश के 50 टुकड़े कर दिए। उसने लाश के कुछ टुकड़े बोरे में भरकर अलग-अलग इलाके में फेंक दिए जबकि कुछ टुकड़े उसी घर में मिले जहां उसने रुबिका का कत्ल किया था। वो घर दिलदार के मामा का था। दिलदार की ये दूसरी शादी थी। दोनों पिछले दो सालों से रिश्ते में थे। परिवारवाले शादी के खिलाफ थे, लेकिन बावजूद इसके रुबिका ने दिलदार से शादी का फैसला लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिलदार ने खुद ही रुबिका के परिवार को फोन करके बताया था कि उनकी बेटी की हत्या हो गई है।

क्यों करते हैं लाश के टुकड़े टुकड़े —-?

अब सवाल ये है कि आखिर कातिल कत्ल के बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े क्यों कर रहे हैं। क्या वजह सिर्फ नफरत है पुलिस मान रही है कि शायद अपराधी ये मानते है कि लाश को अगर टुकड़ों में काट दिया जाए तो कातिल के लिए बचना आसान हो जाता है। लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसे बोरे या प्लास्टिक बैग्स में भरकर कातिल उसे लोगों की नज़रों और कानून से कुछ समय के लिए छुपाने में कामयाब हो जाते हैं और उन्हें सोचने समझने का वक्त मिल जाता है। हालांकि अपराधी खुद को चाहे जितना भी स्मार्ट समझे, जितने भी समय कानून की नज़रों से बच ले, लेकिन अंत वही होता है जो आफताब और दिलदार का हुआ। प्यार में धोखा, कत्ल और हैवानियत की सारी सीमाएं पार करने वाले ये दोनों ही अपराधी अब सलाखों के पीछे हैं।