बैठक मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को सभी बहनों के बैंक खाते में योजना की राशि आनलाइन जमा कराई जाएगी। इसके लिए पांच मार्च से प्रदेश के 51 हजार 455 राजस्व ग्राम से आवेदन भरने का सिलसिला शुरू होगा। जिसमें पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई फर्जी हितग्राही योजना में शामिल न हो जाए। भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़े कार्यक्रम के साथ योजना का शुभारंभ होगा।

मुख्यमंत्री ने योजना के क्रियान्वयन और नियमों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय वर्ग के लिए पहले से आहार अनुदान योजना चल रही है। इससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार आया है। ऐसा ही प्रभाव लाड़ली बहना योजना से पड़ेगा