ब्रेकिंग
मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

फर्जी बिल के सहारे लाखो का भ्रष्टाचार टिमरनी की कई ग्राम पंचायतो का बडा खैल

जांच हो तो निकलेगा करोड़ो का घोटाला सरपंच सचिव पहुंच सकते है जेल

मकड़ाई समाचार
टिमरनी/ जनपद पंचायत टिमरनी के अंतर्गत आने वाली कुछ ग्राम पंचायतो में फर्जी बिल के सहारे लाखों रूपयें का भ्रष्टाचार का बडा खैल संचालित होते नजर आ रहा है। जहां पंचायत सचिव एवं सरपंच अपने ही चेहतो ओर परिवार वालो के नाम से फर्जी बिल लगाकर लाखों का घोटाला कर चुंके है किन्तु उनके उपर बैंठे जिम्मेदार अधिकारी थोड़े से कमीशन के चक्कर में आकर अपनी ईमानदारी ओर शासन की योजनाओं के साथ धोखाधडी करते आ रहें है। जिसका खुलासा मकडाई समाचार द्वारा लगातार खबरे प्रकाशित कर जनता के बीच में सरपंच सचिव सहित भ्रष्ट अधिकारीयों की पोल खोलेंगे।

ऐसे लगा रहें फर्जी बिल

- Install Android App -

क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतो में सड़क नाली निर्माण कार्य के नाम से लाखों रूपये के फर्जी बिल लगाकर लाखो रूपये अपनी जेब में डाल लिए गए है जबकि उन बिल देने वाले दुकानदारों का रोड सड़क नाली निर्माण कार्य से कोई लेना देना नही है कुछ पंचायतो ने सड़क निर्माण कार्य में कहीं इलेक्ट्रानिक की दुकानो का बिल लगाया है तो किसी ने फोटो काॅपी की दुकान का तो किसी ने सब्जी बेचने वाले के नाम से रेत गिट्टी परिवहन के बिल लगाकर राशि निकालते हुए लाखो रूपये का भ्रष्टाचार किया है। तो किसी ने अपने परिवार के लोगो के नाम से ही बिल लगाकर लाखो रूपये की राशि नियम विरुद्ध खाते में डाल दी गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपने कमिशन के चक्कर में कुछ न कह सकें ओर यू ही पंचायतो का करोबार संचालित होते नजर आ रहा है।
ये अधिकारी भी जिम्मेदार
जब पंचायतो में कोई भी निर्माण कार्य होता है तो सबसे पहले जिम्मेदार अधिकारी अपनी झोली फैलाकर कमिशन की भीख पहले मांगने लगते है । जिन्हें देखकर पंचायत के सरपंच सचिव भी भ्रष्टाचार की जड़ देखकर कहां से गबन होगा रास्ता ढुंड ही लेते है ।लेकिन बात तो यह आती है की कब तक छुपेगी केरी पत्तो की आड़ में यह नहीं जानते की आज नहीं तो कल पकड़ाना निश्चित है इस भष्टाचार के खैल में सरपंच सचिव तो दोषी है ही लेकिन उनसे बडे दोषी तो उपयंत्री ओर जनपद सीईओ सहित जिला पंचायत सीईओं है जिनके मार्ग दर्शन में लाखों रूपये की राशि का घोटाला खुले आम किया जा रहा है। लेकिन अब मकडाई समाचार द्वारा बारी बारी हर पंचायत के सरपंच सचिव उपयंत्री सहित जनपद एवं जिला पंचायत सीईओं की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाते हुए इन भ्रष्टचार की जड़ का खुलासा करेगी।

ग्राम पंचायतों के परमानेंट सप्लायर्स

जिले में कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्रो में कुछ ऐसे लोग भी है। जिन्होंने एक ग्राम पंचायत के परमानेंट सप्लायर्स बनकर लाखो रुपये की निर्माण सामग्री पंचायतों को बेच डाली। जिनके पास न दुकान है न जीएसटी नंबर और नही टीन नंबर उसके बाद भी इन लोगो ने ग्राम पंचायत में लाखों रुपये के फर्जी बिल लगाकर लाखो रुपये के बारे न्यारे कर शासन को चुना लगा चुके है। जिले की कई ग्राम पंचायतों में सरपंच पुत्र कभी ग्राम पंचायत में मजदूर बना तो कभी व्यापारी प्रशासन को ऐसी ग्राम पंचायतों की जांच दल का गठन कर जांच करवाना चाहिए। ताकि ग्राम में विकास की इबारत लिखने वाले भ्रस्टाचारियो के चेहरे बेनकाब हो जाये। और इन तथाकथित शासन की मलाई डकारने वालो को एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

कल शाम 5 बजे फिर पड़े कौन है फर्जी बेंडर नाम सहित होगा बड़ा खुलासा