ब्रेकिंग
मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

फारेस्ट टीम ने पकड़ा 12 फिट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर लोगो में बना कौतूहल देखने को उमडे लोग

सागर। जिले के कर्रापुर के पास निमोन पड़वार में वन विभाग ने 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर पकड़ा। अजगर खेत के पास से निकले नाले के किनारे सियार (लड़ैया) को पकड़कर निगलने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने अजगर देखकर वन विभाग की टीम को सूचना दी थी। जब अजगर को पकड़ लिया गया तो गांव वाले पहुंच गए|

- Install Android App -

प्राप्त जानकारी अनुसार निमोन पड़वार गांव में खेतों के पास नाले के किनारे शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने अजगर देखा। अजगर सियार को दबाए हुए था और निगलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जानवर बड़ा होने के कारण निगल नहीं पा रहा था। अजगर की पकड़ से सियार की मौत हो गई थी।न विभाग टीम सांप पकड़ने वाले अकील बाबा और अशद के साथ मौके पर पहुंची। यहां दोनों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर की पकड़ में दबे सियार को निकाला गया। वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लिया और जंगल में छुड़वाया।सांप पकड़ने में एक्सपर्ट अकील बाबा ने बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी था। यदि कोई बच्चा उसके सामने आ जाता तो वो उसे भी निगल सकता था। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में लोग खेतों में आवाजाही करते समय सावधानी बरतें।