फिर नया पड़ाव आया जोबट उप चुनाव मे विक्रांत भूरिया हो सकते है कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार ।

जोबट चुनावी चौपाल
योगेश चौहान
चुनावी कुरुक्षेत्र अखाड़े में निरंतर आ रही हे एक से बढ़ कर एक खबर ,कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी दोनो में लगातार कुछ अलग ही सुनने को मिल रहा है । कांग्रेस में सबसे पहले नंबर पर
कल से महेश पटेल उम्मीदवार हो सकते हे ऐसी जन चर्चा थी ।लेकिन अचानक कल रात्रि में सुलोचना रावत के भाजपा में जाने के बाद आज कुछ अलग ही सुनने को मिल रहा हे ,जो हर किसी को चौका देने वाला है।

जी हां हम बात कर रहे हे कांग्रेस के उम्मीदवार की यहाँ निरंतर कुछ राजनीति के गलियारों में चर्चाओं का दौर चल रहा है।

- Install Android App -

अभी  सूत्रों की माने तो  जोबट से झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया भी उमीदवार  हो सकते हे ।

जोबट उप चुनाव से फिलहाल अभी तक कही विक्रांत भूरिया का नाम सुनने को नहीं आया था लेकिन कुछ ही समय पहले सुर्खियों में आया नाम विक्रांत भूरिया का तेज गति से चल रहा हे ,
सूत्रों से मिली जानकारी से तो ये तक कहा जा रहा हे अब फिक्स हो चुका हे नाम ,अब किसी और नाम के आने की घोषणा नही होगी , अब देखना होगा कांग्रेस कब और किसे चुनावी जंग में मोहरा बना कर धरातल पर उतारेगी ।

फिलहाल पूर्व कृषि मंत्री कांतिलाल भूरिया , उनके पुत्र डॉक्टर विक्रांत भूरिया पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ एक बैठक में उपस्थित हे । अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की आगे क्या रणनीति हे ।