ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

फेसबुक में एनआईटी रायपुर के कौशिक को दो करोड़ सालाना जाब आफर

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र और बरगढ़, ओडिशा के निवासी, कौशिक मिश्रा को फेसबुक के लंदन मुख्यालय में फुल टाइम फ्रंट-एंड इंजीनियर रोल के लिए जाब ऑफर मिला है।

पांच चरणों में साक्षात्कार

इस पद के लिए चयन से पूर्व कौशिक ने 2 महीने तक 5 चरणों में इंटरव्यू दिए, जिसमें 45 मिनट के तीन टेक्निकल राउंड्स, एक व्यवहारिक राउंड व रिक्रूइटेर काल शामिल था। कौशिक विभिन्न हैकथॉन में सक्रिय रूप से भाग लेते थे और दूसरे वर्ष से ही विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया था। शुरू से ही उन्हें फ्रंट-एंड वेब डेवलपमेंट में रूचि रही थी, उन्होंने इसी में अपने स्किल्स को और आगे बढ़ाने के लिए काम किया।

- Install Android App -

कौशिक अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और साथियों के निरंतर समर्थन को देते हैं। कौशिक का मानना है की प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा पूरे दिल से अपना काम करना चाहिए और जो कुछ भी सीखते हैं उससे खुद को हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते रहना चाहिए।

एनआईटी रायपुर में जाब के लिए बाहर की आ रहीं कंपनियां

उल्लेखनीय है कि एनआईटी रायपुर में इस वक्त था दुनिया के कई नामी कंपनी आ रही है। जहां इस समय इंटरव्यू का दौर जारी है। बता दें कि इससे पहले अमेजान, महिंद्रा, टाटा ग्रुप कंपनी आ चुकी है। इसके अलावा इसमें ज्यादातर कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को जॉब ऑफर कर रहे हैं। मालूम हो कि विद्यार्थियों को सेकेंड सेमेस्टर इंटरव्यू तैयार कर रहे हैं। इसी कारण ज्यादातर स्टूडेंट 4th सेमेस्टर से ही उनको जाब मिल रहे हैं।