मकड़ाई समाचार हरदा। टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बड़झिरी में बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा के साथ तथा एसडीएम टिमरनी महेश बडोले की उपस्थिति में स्थानीय जनपद सदस्य रामेश्वर भूसारे तथा गांव की सरपंच श्रीमती फूलवती ने लगभग एक स्कूली विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के रूप में मूंग का वितरण किया।
जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक मरावी ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग तथा माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग का वितरण शासन के निर्देशानुसार थैलों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को मूंग का वितरण किया जा रहा है।