ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

बदरवास में आतिशबाजी में हुआ धमाका, मां-बेटी की माैत, 20 घायल

मकड़ाई समाचार शिवपुरी। शिवपुरी के बदरवास में मंसूरी परिवार के मकान में आज आतिशबाजी में विस्फाेट हाे गया। जिससे घर के साथ ही आसपास के मकानाें की दीवाराें में भी दरारें आ गईं। इस हादसे में मां बेटी की माैत हाे गई है, जबकि 20 लाेग घायल हुए हैं। इनमें से गंभीर घायलाें काे गुना एवं मेडिकल कालेज शिवपुरी में रैफर कर दिया गया है।

- Install Android App -

बदरवास में मंसूरी परिवार का मकान है। ये परिवार सालाें से आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं। स्टेट बैंक के पास बने इस मकान में करीब 25 सदस्य निवास करते हैं। आज दाेपहर 12 बजे मकान में तेज धमाका हुआ। विस्फाेट इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया, साथ ही मकानाें में दरारें भी आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं दमकल अमला भी माैके पर पहुंच गया। घायलाें काे तत्काल इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे में एक 8 वर्षीय बेटी उमेरा पत्नी इमरान एवं बेबी पत्नी इमरान उम्र 30 साल की माैत हाे गई। हादसे में 20 लाेग घायल हुए हैं। गंभीर घायलाें काे इलाज के लिए शिवपुरी मेडिकल कालेज एवं गुना के अस्पतालाें में रैफर कर दिया गया है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि धमाका आतिशबाजी में हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं क्षेत्रीय लाेग भी धमाके के बाद से काफी डरे हुए हैं।

पहले भी हाे चुके हैं हादसेः मंसूरी परिवार के मकान में विस्फाेट की घटना पहली नहीं है, इसके पहले भी तीन बार हादसे हाे चुके हैं। सूत्राें की मानें ताे पूर्व मे् हुए हादसाें में 3-4 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। इन हादसाें में कई लाेग घायल हुए हैं, जबकि कुछ ताे दिव्यांग भी हाे चुके हैं। रिहायशी इलाके में आतिशबाजी बनाने का काम हाेने से हमेशा ही खतरे की आशंका बनी रहती है।