सुनील पटल्या बेड़िया। विश्व के एकमात्र अपराजित योद्धा के रूप में प्रसिद्ध श्रीमंत बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल रावेर खेड़ी तहसील सनावद जिला खरगोन पर बुधवार 18 अगस्त 2021 को 321वां जन्म जयंती का महोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, प्रभारी मंत्री कमल पटेल, खरगोन के लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल के साथ बाजीराव पेशवा के वंशज व अन्य सरदार घरानों के वंशज उपस्थित रहेंगे । समिति के श्रीपाद कुलकर्णी बांगर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाराष्ट्र पुणे के प्रसिद्ध इतिहासकार मोडी लिपि विशेषज्ञ पांडुरंग बलकवडे इतिहास संशोधक उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत महीने समिति के दो सदस्यों के साथ डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे गृह मंत्री अमित शाह जी से मिले थे। तब श्री शाह ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर शीघ्र मूर्त रूप देने के लिए कहा था। श्री कुलकर्णी ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा बनाए गए 29 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्ते होगा। श्रीमंत बाजीराव के समाधि स्थल रावेरखेड़ी पर पेशवा बाजीराव की बड़ी मूर्ति, नर्मदा स्नान के लिए घाट ,पर्यटकों को रुकने के लिए कमरे, फूड जोन, कीर्ति स्तंभ के साथ-साथ लाइट एवं साउंड शो के लिए एमपी थियेटर का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है। उपरोक्त आयोजन श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश के माध्यम से हो रहा है। प्रतिष्ठान लगभग पिछले 20 वर्षों से समाधि के पुनरुद्धार के कार्यों में लगा हुआ है।
ब्रेकिंग