मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार को दोपहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अतरसमा के पास इंदौर-हरदा नेशनल हाइवे पर मुख्य मार्ग पर स्थित एक पुराने कुएं में एक युवक की लाश मिली। गांव कोटवार की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीईआरफ की टीम ने कुएं से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ करने पर मृतक युवक की पहचान अजनास निवासी योगेश बघेला पिता रामदयाल के रूप में हुई।
मृतक युवक के भाई ने बताया की उसका भाई 28 जनवरी से घर से लापता था। वह मंडी में हम्माली का काम करता है। हड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी। फिलहाल परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सिटी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अनिल राठौर सहित पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक 14 दोनो से घर से गायब था। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण लग पाएगा।