बिग ब्रेकिंग न्यूज हरदा : स्यानी नदी में बहे युवक की मिली लाश

हरदा : पहटकला के पास स्यानी नदी ने शनिवार रात 9 बजे बेड़ियां कला निवासी युवक बालकदास लखोरे   बाइक सहित पुल से निकल रहा था। तभी नदी के तेज बहाव में युवक बाइक सहित बह गया था। सोमवार को युवक की बाइक मिली थी। और आज मंगलवार SDERF की टीम प्रभारी रक्षा राजपूत के नेतृत्व में शैलेंद्र परमार, मोहित दुबे , आशीष यादव, सालिग्राम, दीपक राजपूत, सौरभ परमार सहित अन्य टीम में शामिल थे। इन सभी की मेहनत से युवक की लाश को काफी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम शनिवार रात से ही परेशान थी। वही युवक के परिजन सहित प्रशासन का अमला और आसपास गांव के ग्रामीण भी मृतक युवक की तलाश में जुटे  हुए थे। इधर परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया।10:47 AM