बिग ब्रेकिंग न्यूज़ CG ; पैट्रोल पंप पर तीन बाईक सवार युवकों ने लाठी राड से किया हमला की तोड़फोड़, 3 कर्मचारी को गंभीर चोट
बिलासपुर— देर शाम नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पम्प कर्मचारी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने लाठी और राड से हमला किया है। मारपीट के दौरान कर्मचारी को गंभीर चोट पहुंची है। पेट्रोल पम्प संचालक ने स्थानीय थाने को सूचित किया है। बावजूद इसके चन्द कदम पर स्थित थाना से पुलिस को पहुंचने में आधा घंटा से अधिक लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बोतल में पेेट्रोल लेने के बहाने पम्प पहुचे थे। कर्मचारियों की माने तो आरोपियों ने लूटपाट की नीयत से हमला किया। और इसके बाद फरार हो गए।
सोमवार देर शाम को मोटरसायकल सवार तीन युवक नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पम्प पहुंचे।। इसके बाद एक बोतल में पेट्रोल भरने को कहा। पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने जब पेट्रोल देने से मना किया तो..तीन युवकों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया।
पेट्रोल पम्प कर्मचारी की माने तो तीन युवक लूटपाट की नीयत से पेट्रोल पम्प आए थे। क्योंकि तीनो के हाथ में लाठी और राड थी। बोतल में पैट्रोल नहीं दिए जाने का बहाना बनाकर तीनों ने लाठी और राड से हमला कर दिया।
हमले में पेट्रोल पम्प के तीन कर्मचारियों को चोट पहुंची है। पेट्रोल पम्प कर्मचारी के अनुसार तीन युवकों ने मारपीट के दौरान हाथ से और केबिन के अन्दर घुसकर रूपए भी लूटने का प्रयास किया है। दुकान में तोड़फोड़ भी कि है। जब पेट्रोल पम्प के सभी कर्मचारी एकत्रित हुए तो तीनों मोटर बाइक सवार फरार हो गए।
सूचना के करीब आधे घण्टे बाद पुलिस टीम पेट्रोल पम्प पहुंची। लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों को पकड़ने मौके से रवाना हुई। ज्ञात हो कि नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पम्प ठीक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने है। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलन्द है। चर्चा मे है कि शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। अपराधियों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं है।