ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

बीजेपी के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता की कार में भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे …

टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई है। हालाकि दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है। घटना शाम की बताई जा रही है।

- Install Android App -

दरअसल कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री विजय वर्मा अपने साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। उनकी कार केंदा स्थित बंजारी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि सामने से पूर्व विधायक रामदयाल उइके की कार बिलासपुर की ओर आ रही थी। घाटी की ढलान पर पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। उसने सड़क की दूसरी ओर जाते हुए कांग्रेस नेता की कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों कार में सवार लोगों को चोटें आई हैं।

दूसरी कार से गए उइके

घटना की सूचना पर केंदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी कार की व्यवस्था कर पूर्व विधायक बिलासपुर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस नेता भी देर रात तक अपना कार्यक्रम निरस्त कर चकरभाठा लौट आए। दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है।

 

उपनयन संस्कार में जा रहे थे रीवा

विजय वर्मा ने बताया कि रीवा में उनके परिचित के घर उपनयन संस्कार था। इसमें शामिल होने के लिए वे साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। दुर्घटना से पहले उनकी कार सड़क से उतरकर किनारे लगभग खड़ी स्थिति में थी। पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। इसके कारण हादसा हो गया। दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से घटना की शिकायत नहीं की है। उन्हें मामूली चोटे आई है। इसके अलावा पूर्व विधायक और उनके साथियों को भी मामूली चोटे आई है।