महिलाओं को बातों में उलझाकर शातिराना अंदाज में गहने बदल लेती थी
मकड़ाई समाचार भोपाल/सीहोर। बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर गहने बदलने वाली गैंग की सरगना अंतरराज्यीय ठग क्वीन मीना को क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल (Bhopal Crime Branch Team) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मीना को दिल्ली से पकड़ा है। कई महिलाओं से गहने ठग कर वह दिल्ली भाग गई थी।
दरअसल, मीना महिलाओं की ठग गैंग चला रही थी। जो बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाती थी। महिलाओं को बातों में उलझाकर शातिराना अंदाज में गहने बदल लेती थी। मीना की गैंग ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर, कोहेफिजा और बैरागढ़ में वारदात को अंजाम दिया था और लाखों का माल उड़ाकर दिल्ली फरार हो गई थी। पीड़ितों को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की।
वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें मीना कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह की सरगना ठग क्वीन मीना को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कई खुलासे होने की संभावना जता रही है।
इधर, सीहोर की आष्टा पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा है। आरोपियों ने यू-ट्यूब से देखकर सीखाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे।