ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को पीटकर छत से फेंका, दोनों की दर्दनाक मौत

करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण अपने सिर पर डलियां रखकर बचते हुए उसके पास पहुंचे और उसको पकड़कर रस्सी से बांध दिया

ललितपुर। एक बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को जमकर पीटा। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। आरोपी के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

- Install Android App -

मामला ललितपुर जिले के थाना जखोरा के लखनपुरा गांव का है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त भीकम प्रजापति ने अपने 65 वर्षीय पिता पूरन पुत्र पतलू की पिटाई कर दी और 8 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया। पति को बचाने पहुंची 62 वर्षीय नन्नी बाई का सिर पकड़कर दीवार में दे मारा और उसे भी छत से नीचे फेंक दिया। उसके बाद सिगड़ी में जल रही आग उनके ऊपर फेंक दी। छत पर रखे ईंट-पत्थर मारकर पिता को सिर फोड़ दिया। यही नहीं दोनों को बचाने पहुंची 15 वर्षीय बेटी अंजलि पर भी उसने पत्थर बरसा दिए।

जब ग्रामीण बचाने पहुंचे तो उनके ऊपर भी पत्थर फेंके। करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण अपने सिर पर डलियां रखकर बचते हुए उसके पास पहुंचे और उसको पकड़कर रस्सी से बांध दिया। उसके बाद घायल बुजुर्ग दम्पत्ति को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने नन्नी बाई को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल हुए पूरन को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। झांसी में पूरन को मृत घोषित कर दिया गया।