सुनील पटल्या बेड़िया। सकल दिगंबर जैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सभी समाज जन कि बैठक में सर्व सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष का पदभार महेंद्र जैन, उपाध्यक्ष राकेश घाटे व लोकेंद्र शाह, सचिव सावन जैन, सह सचिव दीपक जटाले व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र घाटे को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों का समाज ने हार मुकुट से स्वागत कर बधाइयां दी गई। इस दौरान पंकज जटाले, अजय शाह, शैलेंद्र जैन, अपूर्व धनोते, विनीत जैन, अतुल जैन सहित समाज जन उपस्थित थे।
ब्रेकिंग