बेड़िया रक्तदान शिविर में 42 दानदाताओं ने दिया रक्तदा, प्रमाण पत्र भी किए वितरित

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति चिकित्सा खरगोन रक्त कोष द्वारा शनिवार को ब्लड डोनेट कैंप शासकीय अस्पताल बेड़िया में लगाया गया। इसमें युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद कुशवाह ने बताया कि रक्तदान शिविर में 42 दानदाताओं द्वारा महादान किया गया । डॉ. कुशवाह ने कहा कि रक्तदान कर समाज की अमूल्य सेवा की गई है जो सहरानीय है आपके द्वारा किए गए रक्तदान से आमजन में भी यह धारणा विकसित होगी की स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है और साथ ही पीड़ित व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। सालभर में कम से कम दो बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। शिविर में बेड़िया व आसपास के दानदाता कड़ी धूम में रक्तदान किया उसके लिए सभी दान दाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार माना गया। वही रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। वही भविष्य में रक्तदान करने का आग्रह किया गया। इस दौरान डॉ. अरविंद दशोरे, सीएचओ योगेश दसौंधी, राकेश पटेल, अजित खान सहित स्टाप का सहयोग सहरानीय रहा।