दिन दहाड़े हो रही थी गोवंश की तस्करी
रस्सियों से बंधे हुए हैं पैर और हाथ
मकड़ाई समाचार बैतूल।
आज़ राष्ट्रीय हिन्दू सेना के युवा सेना जिला महामंत्री अमित यादव ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने ग्राम मलाजपूर पर सुबह 9 बजें ठूंस ठूंस कर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे बोलोरो गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है गाड़ी में ठूंस ठूंस कर 7 नग गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरे हुआ थे ।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि यह गाड़ी महाराष्ट्र की हैं जिसका नाम क्रमांक,MH26.V.6404 हैं जिस गाड़ी के कांच बिलेक गोल्डन कलर के हैं गो तस्करों ने गाड़ी पहचान ना आएं इसलिए अदर से गाड़ी में जाली लगाकर रखीं हुए हैं आएं दिन बैतूल जिले के क्षेत्रों में गोवंश से भरी गाड़ी पकड़ाने का सिलसिला जोरों शोरों से परंतु ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण गाड़ी छुट जाती है।
चिचोली तहसील अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि चिचोली टिआई श्री अजय जी सोनी को सुचना कर मोके पर बुलाया गया और गोवंश को पुलिस की मदद से झिपलाई गोशाला पहुंचाया गया एवं गोवंश से भरी गाड़ी को पुलिस को सौंपा गया
गाड़ी को पड़ने से अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ सहयोगी शिवा यादव, राजेश विश्वकर्मा, कमलेश जी यादव,मयूर यादव,आशिष आर्य,माना सरपंच आदि उपस्थित थे।