विनोद भिलाला
मकड़ाई समाचार कुकरावद। बुधवार रात साढ़े 8 बजे के लगभग मगरधा रोड़ पर खस्ताहाल सड़क मार्ग पर एक बाइक फिसल गई। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। घटना स्थल बालागांव और बुदड़ा के बीच में बताई जा रही है। घायल युवक का नाम शिवराम पिता मोतीराम उइके ग्राम बड़झिरी है। राहगीरों द्वारा 108 की मदद से जिला अस्पताल हरदा ले जाया गया। ज्ञात हो कि
हरदा से लेकर मगरदा तक रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार होता है लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से रोड पर एक्सीडेंट होते रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द गड्ढे भरवाए जाए ताकि कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार नहीं हो।