ब्रेकिंग न्यूज़ : कार और ट्रक की भीषण टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, रानापुर में छाई शोक की लहर, कार एक्सीडेंट में रानापुर निवासी की मौत
योगेश चौहान
मकड़ाई समाचार रानापुर। आज रानापुर निवासी रमेश प्रजापत व उसका परिवार किसी कार्य वस बाहर जा रहा था। दाहोद गोधरा मेन हाइवे पर उनकी स्कोडा कार Gj 01 kp 8314 व ट्रक mp 09 HH 3811 की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार का आगे का हिस्सा बिल्कुल खत्म हो गया। वही कार में सवार चार लोगों में से चालक व एक महिला की तुरन्त मौके पर ही मौत हो गई। वही दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह समाचार जब रानापुर शहर वासियों ने सुना तो शहर में शोक का मातम छा गया। वही प्रजापति समाज में दुखी का माहोल छा गया।