ब्‍लॉक आनंदक ऑनलाईन परिचय कार्यक्रम 30 अप्रैल से

मकड़ाई समाचार हरदा। अपर कलेक्‍टर जे.पी. सैयाम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्‍य आनंद संस्‍थान मध्‍यप्रदेश राज्‍य के पंजीकृत ब्‍लाक आनंदकों से संवाद स्‍थापित करने तथा समाज में सकारात्‍मक वातावरण प्रसारित करने के उद्देश्‍य से ब्‍लॉक आनंदक राज्‍य आनंद संस्‍थान परिचय कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम राज्‍य आनंद संस्‍थान की प्रशिक्षित टीम द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है। हरदा जिले में 30 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 तक दोपहर 4 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम में राज्‍य आनंद संस्‍था के पोर्टल पर पूर्व में समस्‍त विभागों से अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आनंदक के रूप में पंजीयन कराने वाले आनंदकों को ऑनलाईन शिविर में शामिल कराया जाना है। कार्यक्रम में भाग लेने एवं अधिक जानकारी के लिये जिला सम्‍पर्क अधिकारी मुकेश शर्मा, मोबाईल नम्‍बर 9826967882 से सम्‍पर्क किया जा सकता है। राज्‍य आनंद संस्‍थान का पोर्टल पर हरदा जिले में पंजीयन की जानकारी से पृथक से सूचित किया जावेगा। सैयाम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जो अधिकारी एवं कर्मचारी आनंदक नहीं बने है, वह राज्‍य संस्‍थान की वेबसाईट पर अपना पंजीयन करवा सकते है। आनंद बनने के बाद आप भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते है।