मकड़ाई समाचार हंडिया। धार्मिक नगरी में पांच दिवसीय दीपों के महापर्व दीपावली के चौथे दिन गुरुवार को भाई दूज का पर्व पूर्ण श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही भाई अपनी बहनों के यहां पहुंचने लगे थे। बहनों ने भी अपने भाईयों को भोजन करने निमंत्रण भेजा था। बहनों के द्वारा भाई के माथे पर तिलक लगाए जाने के पूर्व पूजा अर्चना की गई। चौक बनाकर पटा रखा गया। भाई को बैठाया गया, तथा माथे पर तिलक लगाया गया। कहा जाता है कि इस दिन बहन के हाथ से तिलक लगवाने वाले भाई को यम भय से मुक्ति मिलती है। बहनों के द्वारा मुंह मीठा कराया गया। भाई के उज्ज्वल भविष्य तथा दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर भाईयों के द्वारा बहनों को यथासंभव उपहार भेंट कर रक्षा का वचन दिया गया।
ब्रेकिंग