ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

भोपाल के पत्रकार ने दी ट्विट कर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती 10 मिनिट में कर दूंगा एक्सपोज

मकड़ाई समाचार भोपाल। पत्रकार गोविंद गुर्जर ने कहा ‘कोई भी धर्म पाखंड और अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता’, कई लोग समर्थन में आए. बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में उन्होने पत्रकारों के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुर्जर ने उन्हें चुनौती दी है और कहा है कि वो उनके पाखंड का खुलासा दस मिनिट में कर देंगे।

अभद्र भाषा का प्रयोग किया, उसने फिर बवाल मचा।

- Install Android App -

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार और चमत्कारों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनके ऊपर जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। उनपर जादू टोने और अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप है। लेकिन बाबा लगातार इन आरोपों को नकारते रहे हैं और उनके पक्ष में भक्तों की बड़ी भीड़ भी है जिसमें आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन और तमाम सेलिब्रिटी शामिल है। इसी बीच एक टीवी चैनल के पत्रकार से बात करते हुए और लोगों के ‘मन की बात’ जान लेने का डेमो देते हुए उन्होने जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने फिर बवाल मचा दिया है। उन्होने कहा कि ‘आज के बाद अब अंधविश्वासी कहना बंद कर देना वरना नंगा कर दिया जाएगा। हम हनुमान जी के सेवक हैं उनकी कृपा को पाया है। आज के बाद हम किसी को प्रमाण पत्र नहीं देंगे और सफाई नहीं देंगे ये शपथ गद्दी से लेते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार ने दी चुनौती
अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भोपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुर्जर ने चुनौती दी है। उन्होने कहा है कि वो सिर्फ दस मिनिट में उनके पाखंड को एक्सपोज़ कर देंगे। गोविंद गुर्जर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘दुनिया बनाने वाली शक्ति के अलावा कोई नहीं,जो किसी के मन की बात जान सके,ऐसे दावे ट्रिक्स और चालाकी से ज्यादा कुछ नहीं, हैरानी है ऐसे लोगों पर, जो मौका मिलने पर भी धीरेन्द्र जी के इस पाखंड को एक्सपोज नहीं कर सके! मैं देता हूं चुनौती,10 मिनट में पर्चे के पाखंड को एक्सपोज कर सकता हूं।