भोपाल: नरेंद्र मोदी विचार मंच को जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा: दिनेश राठौर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मोदी विचार मंच
20 अगस्त को होगा भोपाल में होगा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ,
भोपाल राजगढ़ : नरेंद्र मोदी विचार मंच की प्रांतीय बैठक 20 अगस्त को राजधानी भोपाल में होने जा रही है। इस बैठक में मध्यप्रदेश के कई जिलों से पधाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। अब वर्तमान में नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व राजगढ़ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश राठौर को सोपा गया है। उनकी इस पद पर नियुक्ति के बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों में युवाओं में खुशी की लहर है। उनकी नियुक्ति पर कई लोगो ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
दिनेश राठौर के बारे में राजनीति के क्षेत्र की हम बात करे तो वो 10 वर्षो तक राजगढ़ जिले में कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है। वर्तमान में भाजपा पार्टी की रीति नीति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ,सीएम शिवराज सिंह के कार्यों से काफी प्रभावित होकर अब प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी विचार मंच से जुड़कर उनके उद्देश्यों और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगे। दिनेश राठौर का जन्म 20 अप्रैल 1985 को ग्राम झरन्या जिला राजगढ़ में हुआ। हायर सेकेंड्री तक पढ़ाई की शुरू से राजनीति का शोक था। और वर्ष 1998 से राजनीति में सक्रिय हो गए। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राठौर ने एक खास मुलाकात में मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की मुझे नरेंद्र मोदी विचार मंच का जो दायित्व दिया गया है। में पूरी ईमानदारी के साथ नरेंद्र मोदी विचार मंच की गरिमा को बनाकर देशहित जनहित में कार्य करूंगा। जन जन तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य हम और हमारी टीम वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में करेगे। मध्यप्रदेश के हर जिले संभाग में कर्मठ युवाओं को बुद्धिजीवी वर्ग को हम जोड़ेगे।
श्री राठौर ने चर्चा में बताया की मेने नरेंद्र मोदी विचार मंच से जुड़ने के बाद कुछ संकल्प लिए है। में चाहता देश की उन्नति सनातन धर्म को मजबूत करने। लोगो को जागरूक करने के लिए।
ये मेरे संकल्प
में जिंदगी भर मांस मदिरा नही करूंगा
में जिंदगी भर जूते चप्पल नही पहनूगा
में जिंदगी भर कभी चाय नहीं पीऊंगा
: में जिंदगी भर श्रीमद भागवत कथा करवाऊंगा
में जिंदगी भर रक्त दान करूंगा
मेरा रक्त ए pajitiv है: मरने पर मेरे नेत्र दान किए जायेंगे
वर्तमान में मुझे सिर्फ देश के बारे में सोचना है। और जिस प्रकार एक जवान और एक किसान अपने राष्ट्र के लिए खून पसीना बहाते हैं। उसी प्रकार देश के लिए मेरा जीवन में समर्पित कर रहा हु। अब नरेंद्र मोदी विचार मंच की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना है। और कार्य करते रहना है। ताकि मोदी जी और योगी जी का जो सपना है। वो पूरा हो जाए।
हर जिले में होगी मजबूत कर्मठ युवाओं की टीम: दिनेश राठौर
नरेंद्र मोदी विचार मंच गठन 22 जून 2004 में किया गया था। वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में आज संगठन देश के हरेक प्रान्तों में संचालित हो रहा है। संघ की दृष्टि से देश को 52 प्रान्तों में विभाजित किया गया है। इसी के तहत मध्यप्रदेश को तीन प्रान्तों में विभाजित कर मध्यभारत प्रान्त, मालवा प्रान्त और महाकौशल प्रान्त बनाया गया है। ये तीनों प्रान्तों में 53 जिले हैं जहाँ संगठन का गठन किया जा चुका है। जिस जिले में जिलाध्यक्ष सक्रिय नही हैं वहाँ वरिष्ठों से सलाहकर उन्हें बदला जायेगा। और उनकी जगह सक्रिय जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी। ये बात हाल ही में नरेंद्र मोदी विचार मंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की अनुसंशा पर मुख्य महासचिव सूरज ब्रम्हे के द्वारा मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किये दिनेश राठौर ने कहा। दिनेश राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्य महासचिव सूरज ब्रम्हे के नेतृत्व में हम सभी पदाधिकारी संगठन का काम करेगें और जो जिमेदारी मुझे दी गई है उस जिमेदारी का मेरे द्वारा भलीभांति निर्वहन करूंगा।
श्री दिनेश राठौर झरण्या प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मोदी विचार मंच
संपर्क नंबर 9111499498