भोपाल में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति को उतारा मौत के घाट, लाश बोरी में भरकर नाले में फेंका
मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया। निर्दयी पत्नी ने हत्या की वारदात के बाद साक्ष्य छिपाने पति के शव को बोरी में बांधकर नाले में फेंक दिया। वारदात के लगभग 5 दिनों के बाद पुलिस को शव मिला है।
जानकारी के अनुसार आरोपी असलम ने नाबालिग के साथ मिल वारदात को अंजाम दिया था। मृतक बबलू कुशवाहा की पत्नी साजिश रचकर मायके चली गई थी। पति के गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। मामले का खुलासा होने के बाद सुखीसेवनिया पुलिस ने तीनों को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।