हरदा । बीती रात स्थानिय खेड़ीपुरा नाके के पास असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम रेहटा से टाइल्स का काम कर लौट रहे मजदूरों को अकारण रोककर मारपीट की गई। इस दौरान एक मजदूर को गंभीर चोट भी आई है। सिविल थाना हरदा में मजदूर और उसके सहयोगी जान बचाकर भागकर प्राथमिकता दर्ज कराई। इस संबंध में जानकारी देते हुए रमिश खान ने बताया कि देर रात ग्राम रेहटा से टाइल्स का काम कर खेड़ीपुरा स्थित उनके घर लौट रहे थे। इसी दौरान खेड़ीपुरा नाके के पास पूर्व पार्षद जगदीश कुचबंधिया के पुत्र राजा और उसके साथियों ने रास्ता रोककर पैसे की मांग कर उनके साथ मारपीट की।इस दौरान जान बचाकर भागे मजदूरों के ₹4000 भी वहीं पर गिर गए। पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर आरोपी राजा और उसके चार साथियों के खिलाफ भादवि 294 323 506 34 के तहत् प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी है। परन्तु पुलिस को सफलता नहीं मिली है । एएसआई पंवार ने बताया कि रात्रि में भी आरोपियों को तलाश किया गया। परन्तु वह नहीं मिले साथ ही एतिहाद बतौर खेड़ीपुरा नाके के पास गश्त बड़ा दी गई है। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक यूसुफ का मेडिकल जांच करवाई गई है। रिपोर्ट आने पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी ।
ज्ञात हो कि खेड़ीपुरा नाके के पास रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। शराब के नशे में धूत असामाजिक तत्व गरीब मजदूर वर्ग के साथ जबरजस्ती छीना झपटी कर परेशान करते रहते हैं। इससे हरदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रात्रि में वहां से निकलना मुश्किल होता है। जनहित में इस ओर त्वरित कार्यवाही कर अपराधी तत्व के व्यक्तियों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए । क्योंकि इस क्षेत्र से किसान परिवारों का भी आनाजाना रहता है । नगरीय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का अभाव भी बना रहता है जिसका फायदा भी यह लोग बखुबी उठा रहे हैं यहां नगरीय प्रशासन को स्ट्रीट लाइट तुरंत लगवाया जाना चाहिए ।
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक
रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग
धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त
नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे
हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत
फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा
जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग
धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है
मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |