ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

मदरसे में लॉ की छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप, मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी और ड्राइवर ने किया रेप

कादरी ने पीड़िता को नशे की कोई टैबलेट खिलाई और इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इनवर्टिस यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि नामचीन मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया है। छात्रा ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की है। मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी पर लगे आरोप को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने के बाद एसएसपी ने सीओ थर्ड को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

लॉ की छात्रा का आरोप है कि वो यूट्यूब पर गुलफाम रज़ा कादरी की तकरीरें सुनती थी। उसने बताया कि एक आलिम होने के नाते वो कादरी से कुछ धार्मिक बातों को पूछने गई थी, लेकिन इस दौरान गुलफाम रज़ा कादरी ने उसे मदरसे में चलने के लिए कहा।

- Install Android App -

पीड़िता बताती है कि कादरी ने उसे अपनी कार में बिठाया और डेलापीर स्थित किसी मदरसे में ले गया। जहां पर कादरी ने पीड़िता को नशे की कोई टैबलेट खिलाई और इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया छात्रा ने आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया तो मुफ्ती ने उसके साथ निकाह कर लिया।

पीड़ित छात्रा का कहना है कि मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी ने फर्जी निकाहनामा भी तैयार करा लिया है। अब वो कह रहा है की अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा। मामले को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से गुलफाम रजा कादरी की शिकायत की है।

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने मामले की जांच करा कर तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश सीओ थर्ड को दिया है।