मकड़ाई समाचार इंदौर। राष्ट्रीय सुरक्षा मद्दे नजर देश विरोधी,विदेशी फंडिग को लेकर जांच ऐजेंसियां लगातार छापामारी की कार्यवाही कर रही। इसमें विशेषकर पीएफआई के कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में बैंक खातो में विदेशो से आए रुपयों की जांच की जा रही है। इसको लेकर एटीएस कुछ शहरों पहले ही छापामारी कर चुकी |ठाणे क्राइम ब्रांच ने पीएफआई से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ, नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा।मध्य प्रदेश एटीएस ने शाजापुर में भी संदेह के आधार पर दो लोगो को गिरफतार कर पुछताछ की जा रही है।पहले भी इंदौर-उज्जैन के साथ ही देश में कई जगह पीएफआइ से के ठिकानों पर छापामारी की गई । एक बार फिर से एनआईए और एटीएस ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित करीब 7 शहरों में एनआइए द्वारा कार्रवाई की गई है। इस छापामारी में एनआईए स्थानीय पुलिस की मदद लेती है। एसपी जगदीश डावर ने बताया कि प्रदेश की ही एक सुरक्षा एजेंसी से जुड़ी टीम आई थी। टीम ने दो लोगों को पूछताछ के अपने साथ रखा है, उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी डावर ने बताया कि यह पूछताछ पीएफआइ से संबंधित है और दोनों लोगों से इसी के बारे में टीम द्वारा जानकारी ली जा रही है। इंदौर-उज्जैन सहित स्थानों पर हुई कार्रवाई के बाद सभी एजेंसी सक्रिय हैं और अपने-अपने स्तर से कार्रवाई कर रही हैं। हम भी पूरी तरह अलर्ट हैं और चिह्नित लोगों पर नजर रखी जा रही है। त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता है।