मकड़ाई समाचार खिरकिया। रविवार मप्र राज्य पेंशनर्स एसोसिएसन शाखा खिरकिया ने अपना पेंशनर्स डे भारती बाबा मंदिर परिसर छीपाबड़ में मांगीलाल खरबड़िया की अध्यक्षता में मनाया गया। मंहगाई , कोविड 19 के कारण पेंशनरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। केंद्रीय पेंशनर्स की भांति 31%मंहगाई राहत एवम् 1000 ₹ चिकित्सा भत्ता प्रति माह प्रदेश के राज्य पेंशनर्स को भी दी जाए। इसी मांग मप्र सरकार से की गई। प्रमुख वक्ताओं में अध्यक्ष रामाधार दरबार, सचिव एस के सिटोके, एन पी तिवारी, पी एन तिवारी, आर एस चौहान पूर्व अध्यक्ष ,आदि ने अपने विचार व्यक्त किए,अपने बीते जीवन के अनुभव,हास्य व्यंग, स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी दी गई। कोविड़ गाइड लाइन का पालन करने का संकल्प लिया गया। कोवीड 19 में दिवंगत अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन आर एस चौहान ने किया आभार रामाधार दरबार ने प्रगट किया। नए वर्ष 2022 की अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी गई।
ब्रेकिंग