खरगोन । महेश्वर में महाशिवरात्री पर्व पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मप्र शासन संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मप्र संस्कृति परिषद भोपाल का आयोजन 01 मार्च को देवी अहिल्या घाट महेश्वर में किया जाएगा। निदेशक श्री जयंत माधव भिसे से प्राप्त जानकारी अनुसार महाशिवरात्री पर्व पर देवी अहिल्या घाट शिव सत्य एवं कला प्रस्तुतियों को आयोजन सांय 6 बजे से किया जाएगा। प्रस्तुतियों में सुश्री अनुजा विनय द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति सायं 06:05 बजे दी जाएगी। वहीं रात्रि 8 बजे श्री पार्श्वनाथ उपाध्यान द्वारा भरतनाट्यम पर आधारित समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही श्री हेमंत चौहान द्वारा रात्रि 8:30 बजे से भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
ब्रेकिंग