योगेश चौहान मकड़ाई समाचार जोबट। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हे , उमीदवार का नाम आते ही कांग्रेस में काफी उत्साह हे । जी हां जोबट उपचुनाव में अब प्रचार प्रसार की श्रेणी की शुरुआत हो चुकी है।
जोबट से कांग्रेस ने महेश पटेल को अपना प्रत्यासी घोषित किया हे , जो की कार्यक्रताओं के काफी चहीते हे उनका नाम आते ही कार्येकताओ में उत्साह नजर आया , महेश पटेल की उम्मीदवारी को लेकर जोबट के युवा नेता मोनुबाबा के नेतृत्व में आज जोबट के युवाओं ने वाहन रैली निकाली व साथ ही आतिशबाजी कर महेश पटेल को बधाई दी गई अपनी खुशी जाहिर करते हुए युवाओं ने जशन मनाया , व जय जय कमलनाथ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद ,महेश पटेल जिंदाबाद , मोनू बाबा जिन्दाबाद जैसे कई नारो का उद्घोष किया ।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि डावर, उपाध्यक्ष रंजीत भाई, युवा नेता संजय डावर व सैकड़ो कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।