ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

मिथुन तारामंडल के साथ  मून ,वीनस और मार्स का दिखा मिलन आकाश में

चंद्रमा और शुक्र की चमक ने मंगल की लालिमा के साथ पश्चिमी आकाश में दिखाया मनोहारी दृश्‍य
मंगलवार की शाम मंगल ने दिया साथ शुक्र और चंद्र का
वीनस और मार्स को समीप पाकर चांद दिखा मुस्‍कुराता सा
दिखा मिलन मार्स, मून वीनस का मिथुन तारामंडल में
हंसियाकार चंद्रमा, चमकता शुक्र और लाल मंगल दिखे साथ मिथुन तारामंडल में
मंगलवार शाम आकाश में सूर्य की लालिमा कम होती ही हंसियाकार चांद का साथ देते चमकता शुक्र और लालिमा के साथ मंगल ग्रह नज़र आये । ये मिथुन तारामंडल की पृष्‍ठभूमि में मिलते से दिख रहे थे । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्‍वी से लगभग 4 लाख 500 किमी दूर स्थित चंद्रमा का 14 प्रतिशत भाग चमकता दिखते हुये उसके मुस्‍कुराने सा आभास करा रहा था । उसके साथ माइनस 4.33 मैग्‍नीट्यूड से चमकता शुक्र ग्रह था । शुक्र पृथ्‍वी से 12 करोड़ 7 लाख किमी की दूरी पर था । इनके उपर कुछ लालिमा लिये मंगल ग्रह था जो कि पृथ्‍वी से 28 करोड़ 89 लाख किमी दूर था। दूरी में इतना अंतर होते हुये भी वे बनने वाले कोण के कारण आपस में मिलते से नज़र आ रहे थे ।

- Install Android App -

सारिका ने बताया कि इनके साथ ही रोमन पौराणिक कथाओं की मान्‍यता के अनुसार जुड़वां भाईयों के रूप में माने जाने वाले मिथुन तारामंडल के दो तारे पोलुक्‍स और केस्‍टर दिख रहे थे ।
सारिका ने विद्याविज्ञान के अंतर्गत टेलिस्‍कोप की मदद से इन खगोलीय पिंडों का अवलोकन करवाया एवं उनके फोटोग्राफ लिये तथा जानकारी दी कि बुधवार (24 मई) शाम के आकाश में भी इस दृश्‍य को देखा जा सकेगा लेकिन तब चंद्रमा आगे बढ़कर मंगल के करीब पहुंच चुका होगा ।