ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण

मिथुन तारामंडल के साथ  मून ,वीनस और मार्स का दिखा मिलन आकाश में

चंद्रमा और शुक्र की चमक ने मंगल की लालिमा के साथ पश्चिमी आकाश में दिखाया मनोहारी दृश्‍य
मंगलवार की शाम मंगल ने दिया साथ शुक्र और चंद्र का
वीनस और मार्स को समीप पाकर चांद दिखा मुस्‍कुराता सा
दिखा मिलन मार्स, मून वीनस का मिथुन तारामंडल में
हंसियाकार चंद्रमा, चमकता शुक्र और लाल मंगल दिखे साथ मिथुन तारामंडल में
मंगलवार शाम आकाश में सूर्य की लालिमा कम होती ही हंसियाकार चांद का साथ देते चमकता शुक्र और लालिमा के साथ मंगल ग्रह नज़र आये । ये मिथुन तारामंडल की पृष्‍ठभूमि में मिलते से दिख रहे थे । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्‍वी से लगभग 4 लाख 500 किमी दूर स्थित चंद्रमा का 14 प्रतिशत भाग चमकता दिखते हुये उसके मुस्‍कुराने सा आभास करा रहा था । उसके साथ माइनस 4.33 मैग्‍नीट्यूड से चमकता शुक्र ग्रह था । शुक्र पृथ्‍वी से 12 करोड़ 7 लाख किमी की दूरी पर था । इनके उपर कुछ लालिमा लिये मंगल ग्रह था जो कि पृथ्‍वी से 28 करोड़ 89 लाख किमी दूर था। दूरी में इतना अंतर होते हुये भी वे बनने वाले कोण के कारण आपस में मिलते से नज़र आ रहे थे ।

- Install Android App -

सारिका ने बताया कि इनके साथ ही रोमन पौराणिक कथाओं की मान्‍यता के अनुसार जुड़वां भाईयों के रूप में माने जाने वाले मिथुन तारामंडल के दो तारे पोलुक्‍स और केस्‍टर दिख रहे थे ।
सारिका ने विद्याविज्ञान के अंतर्गत टेलिस्‍कोप की मदद से इन खगोलीय पिंडों का अवलोकन करवाया एवं उनके फोटोग्राफ लिये तथा जानकारी दी कि बुधवार (24 मई) शाम के आकाश में भी इस दृश्‍य को देखा जा सकेगा लेकिन तब चंद्रमा आगे बढ़कर मंगल के करीब पहुंच चुका होगा ।