आरोपी बच्चो को चॉकलेट का लालच देकर घर बुला लेता था
मकड़ाई समाचार ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक अपने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग बच्चों को हवस का शिकार बना रहा था। पिता बाहर रहते थे और बच्चे अपनी मां के साथ ग्वालियर के रक्षा विहार इलाके में एक अधिकारी के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। सामने वाले बंगले में काम करने वाले 19 साल के युवक का इन बच्चों के घर आना जाना होता था। बच्चे इस युवक को मामा बोलते थे।
जब मां काम पर जाती थी, तब मुंह बोला मामा उनको चॉकलेट देने के बहाने बुलाता और फिर उन्हें अपने हवस का शिकार बनाता था। एक दिन बच्चों ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। तब मामले का खुलासा हुआ। उसने दिल्ली में जॉब करने वाले अपने पति को पूरा मामला बताया। वह जब घर आया उसके बाद परिजनों ने यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रक्षा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में निवास करने वाले एक परिवार का पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर जाता है और यहां उसकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। जिनमें एक 5 साल की मासूम बच्ची और 6 साल का बेटा है। उनके पड़ोस में ही शिवा बाथम नाम का एक युवक रहता है। मां जब दिन में काम के लिए घर के बाहर जाती थी, तब वह बच्चों को अक्सर आरोपी मुंह बोले मामा के घर छोड़ जाया करती थी, तो कभी वह बच्चो को चॉकलेट का लालच देकर घर बुला लेता था। उनके साथ गंदी हरकत की जाती थी।
मां-बाप को जब शक हुआ तो बच्चों ने पूछताछ में उन्हें पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के परिवार के लोगों को भी पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन वह फरियादी पक्ष को पुलिस में शिकायत ना करने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे। इस बीच आरोपी मुंह बोले मामा ने अपनी गलत हरकतें लगातार जारी रखी। जिस पर परेशान होकर मासूम बच्चों के मां-बाप ने यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी युवक पर दुष्कर्म पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।