हरदा । एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कॄषिमंत्री कमल पटेल का यह बयान खासा चर्चा में है। वे जब चुनाव लड़ते हैं जनता से नहीं कहते मुझे वोट दो । ये मेरी आवश्यकता नहीं है। आपकी आवश्यकता है – कमल पटेल।
इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू में कमल पटेल कह रहे हैं कि “मैं जब चुनाव लड़ता हूँ तो जनता के बीच यह नहीं कहता कि आप मुझे वोट दो। मेरी आवश्यकता नहीं है। आपकी आवश्यकता है – कमल पटेल। जनता की आवश्यकता है कमल पटेल।
इस बयान की क्लिप को वरिष्ठ कांग्रेसियों और अन्य ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है । इसमें हरदा विधानसभा में विधायक पद उम्मीदवार कमल पटेल जो कि कृषि मंत्री भी हैं द्वारा जो बातें साक्षात्कार के दौरान कही गयी हैं। इन बातों को सत्तामद और अहंकार से भरा बताकर विपक्ष लगातार टिप्पणी कर रहा है।
मालूम हो, कमल कुंज में बीते कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कमल पटेल ने इसी बात को फिर से दोहराया ।
क्या कहा इस बयान पर कांग्रेसियों ने –
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र पटेल फेसबुक पर लिखते हैं कि –
“ऐसा बयान, तो देश के किसी भी दल के महान नेतागण नेहरूजी , सरदार पटेल या अटलजी सहित किसी ने भी नहीं दिया होगा।
इसे ही अहंकार कहते है,जिसने महापंडित और त्रिलोक विजेता रावण का भी पतन कर दिया।
इस अहंकार को अभी भी जनता न समझ पावे जो उसका दुर्भाग्य है।”
ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे।🙏🙏🙏
नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने यह वीडियो शेयर कर फेसबुक पर लिखा कि वाकई कमल पटेल को जनता की आवश्यकता नहीं है।