ब्रेकिंग
हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन... युवक ने सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ आकर की आत्महत्या: 20 वर्षीय युवक ने मरने से पहले कहा- किसी से कोई प्या... शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह

मुरैना 6 लोगो की गोली मारकर हत्या करने वाले 2 मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती

मुरैना : चंबल में एक कहावत है। आदमी बूढ़ा हो सकता है लेकिन दुश्मनी नही। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों सामने आया है। जहा 10 वर्ष पहले 12 वर्ष की उम्र में एक बालक की आंखों के सामने उसके पिता की ओर एक अन्य की हत्या कर दी गई थी। तभी से मौत का बदला लेने का इंतजार करते बचपन बीता और जब उस बालक बड़ा हुआ तो उसके अंदर बदला लेने की आग झुलस ती गई। और उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। और मां ने उसके हाथ में बंदूक थमा दी। 10 वर्ष पहले दो लोगो की हत्या का बदला 6 लोगो को मारकर लिया।

अपने पिता की हत्या का बदला लेने मुरैना के लेपा गांव में शुक्रवार को 8 लोगों को दिनदिहाड़े गोली मारने के मामले में पुलिस ने फरार 6 आरोपियों में से दो मुख्य आरोपी भूपेंद्र और अजीत तोमर को सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुरैना पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

. बता दें कि 5 मई को एक पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगड़े में 8 लोगों की गोली मार दी गई थी. जिसमें से 6 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

वहीं इसे पहले पुलिस ने रविवार को इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड ‘मां’ पुष्पा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुष्पा के इशारे पर ही उसके बेटे ने एक के बाद एक 8 लोगों पर ताबड़तोड़ तरीके से गोलियां बरसाईं थी. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. 3 लोगों की तो मौके पर मौत हो गई थी. जबकि 3 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि इस मामले में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि 4 अभी भी फरार हैं.

10 साल पहले यह हुआ था विवाद

गांव के इन दो परिवारों में 2013 से विवाद चला आ रहा था. दरअसल पहले परिवार गजेंद्र सिंह के लड़के वीरेंद्र और दूसरे परिवार धीर सिंह के बच्चों में जमीन पर गोबर डालने को लेकर 2013 में विवाद शुरू हुआ था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इसमें धीर सिंह के परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी। तभी से इन दो परिवारों में दुश्मनी और खूनी खेल शुरू हुआ।10:21 AM

- Install Android App -