ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

मोबाईल चलाने पर पिता ने डांटा : बालक ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत, जानिए बच्चो को मोबाइल की लत से कैसे बचाए ।

मोबाईल जितना सुविधाजनक है, उतना ही वह हमारे बच्चो के लिए जानलेवा बनता जा रहा हैं। माता पिता अपने बच्चो को टाईम नही देते है और उनके हाथ में मोबाईल पकड़ा देते ताकि उनका बच्चा डिस्टर्ब न करे और बच्चो को मोबाईल की लत लग जाती हैं। अब ऐसे में उनसे मोबाईल छुड़ाया जाए तो वह आत्मघाती कारनामा कर बैठते है|

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। हाल ही में शहर में दो दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पहली घटना में एक बच्चे ने मोबाइल चलाने से रोक-टोक करने पर फांसी लगा ली थी। उसने जहर खाकर जान दे दी। 12 दिन पहले भी मोबाइल के कारण एक और बच्चा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। परिवार मजदूर वर्ग का है। एडिशनल डीसीपी जोन.4, अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, इस घटना की घटना धनश्री नगर में हुई है।

मोहित ने जहरीला पदार्थ खाया

15 वर्षीय मोहित, पुत्र मांगीलाल मोरे, की मौत सोमवार देर रात हुई। जीजा हेमेंद्र ने पुलिस को बताया कि मोहित ने सातवीं तक पढ़ाई की है और उसके पिताजी मजदूरी करते हैं। मोहित अपने खाली समय में मोबाइल चलाता रहता था। उसके पिताजी ने उसकी इस आदत को लेकर उससे डांटा किया था। गुस्से में, 15 दिसंबर को मोहित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में स्वास्थ्य में सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार को अचानक स्थिति बिगड़ी और मोहित की मौत हो गई।

अपने बच्चो को मोबाइल से कैसे बचाए

बच्चे वही करते है जो अपने आस पास परिवार मे देखते है। इसलिए बच्चो के सामने मोबाईल पर लगातार कोई मनोरंजन पोस्ट न देखें उसमे सिर्फ पढ़ाई और काम की बातें देखें और सुने वह भी जरुरी और कम समय के लिए। अगर इस समस्या पर ध्यान नही दिया जाता है तो बच्चो को मोबाइल की लत लग गई तो इसको छुड़ाना बहुत कठिन हो जायेगा। बच्चो से मोबाईल छुड़ाना या देखने से रोकना और डांटना उनके लिए जानलेवा हो सकता है उक्त दोनो घटनाएं इंदौर शहर की है इनसे हम सबको सीखना जरुरी है। बच्चो को समय दीजिए मोबाईल से अच्छा उन्हे कहानी की किताबे दीजिए कोई इनडोर गेम खेलने की आदत डाले खुद उनके साथ खेलें। इसके साथ आप पेटिंग व गणित की मैजिक गेम व सेरेमिक, पीओपी मूर्ति, पेंसिल स्केच, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि कुछ रोचक आर्ट सीखने के लिए प्र्रेरित करे। आप खुद उनके साथ करंेंगे तो बच्चो को अच्छा लगता है। इसके साथ आप शाम के समय उनके साथ पार्क में घूमें ,बैडमिंटन जैसे खेल खेले जिससे उनकी रुची बढ़ती जायेगी। इससे धीरे धीरे बच्चे मेहनत भी करेगे और फिट भी रहेगे और मोबाईल से दूर हो जायेगे।अपने बच्चो के सुरक्षित जीवन से बढ़कर हमारे लिए कुछ भी नही है। उन्हे समय दे और मोबाईल सीमित मात्रा में वाईफाई देवे अनलिमिट इंटरनेट न दीजिए।

 

- Install Android App -